भाजपा को एक और बड़ा झटका: यूपी में योगी को अब नीतीश भी देंगे चुनौती

भाजपा को एक और बड़ा झटका: यूपी में योगी को अब नीतीश भी देंगे चुनौती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) लगातार अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।

चुनाव में अब ये तय हो चुका है कि बिहार में की सहयोगी पार्टी जेडीयू अब अपने दम पर लड़ेगी।

जिसका मतलब है कि यूपी चुनाव में योगी और नीतीश दोनों ही अलग-अलग धुरियों पर दिखेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश के साथ बिहार में सरकार चला रही भाजपा ने यूपी में जेडीयू को अकेले छोड़ दिया है।

यूपी में अब दूसरी राजनैतिक पार्टियों के अलावा जेडीयू भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।

बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ एक साथ प्रचार करते नहीं दिखेंगे। अब जेडीयू अपने दम पर यूपी में चुनाव लड़ेगी।

जेडीयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि "लखनऊ में आज यानि 18 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बैठक बुलाई है। पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में बिहार मॉडल पर ही प्रचार किया जाएगा"।

जेडीयू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि "लखनऊ में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी और उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी"।

आगे उन्होंने कहा कि "दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी के रूप में जेडीयू का नाम नहीं लिया।

जिसके बाद जेडीयू ने यूपी में अकेले जाने का फैसला किया"।

अनूप सिंह ने कहा कि "65 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का बायोडाटा जुटाया था। फिलहाल हम 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। बाद में सीटों की संख्या बढ़ सकती है।

वही केसी त्यागी का कहना है कि यूपी में अकेले जाने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेताओं से सलाह मशवरा करने के बाद लिया गया है।

सीटों की वास्तविक संख्या राज्य स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ उचित परामर्श के बाद तय की जाएगी"।

महिमा शर्मा